मंद हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 42,640 नए केस, एक्टिव मामले भी घटे

0
15
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। सोमवार को देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद मंगलवार को और बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के सिर्फ 42 हजार 640 नए मामले आए हैं जो पिछले 3 महीने से भी ज्यादा समय कम है।

पिछले 91 दिनों में पहली बार कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि देश में अब कोरोना वायरस के ऐक्टिव मामले घटकर सिर्फ 6 लाख 62 हजार 521 रह गए हैं।

हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने 1167 मरीजों की जान भी ले ली है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 89 हजार 302 पर पहुंच गया है।

2 करोड़ से ज्यादा मरीज हुए ठीक

देश में अबतक 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 81 हजार 839 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।

टीकाकरण का बना रिकॉर्ड

देशभर में सोमवार को रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। इस दौरान देश में रिकॉर्ड 86 लाख 16 हजार टीके लगाए गए। वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 28.87 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

अबतक 39 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16 लाख 64 हजार 360 नमूनों की जांच की गई। आईसीएमआर के मुताबिक, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 39 करोड़ 40 लाख 72 हजार 142 नमूने जांचे जा चुके हैं।