देश चाहता है जनसंख्या नियंत्रण कानून: भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव

0
17

संतोष सुमन। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने इस बात को फिर से दोहराया है कि देश चाहता है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। उनका मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण देश में कई समस्याओं की बुनियाद है और जब तक हम जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं करेंगे तब तक देश की वास्तविक तरक्की मुमकिन नहीं है।

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने ट्वीट करके बताया कि सभी समस्यायों गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, बलात्कार, अराजकता, जलसंकट, वायु प्रदूषण, संस्कार विहीन शिंक्षा, कुपोषण, प्रदूषण विकास, पर्यावरण, मंहगाई, अनुशासनहीनता, उदंडता आदि का मूल कारण जनसंख्या वृद्धि की अभूतपूर्व स्थिति है।

देश चाहता है जनसंख्या नियंत्रण कानून

बता दें कि भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव इससे पहले भी कई बार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग कर चुके हैं और संसद के उच्च सदन राज्यसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की अपनी मांग को दोहरा चुके है।

हरनाथ सिंह यादव का साफ-साफ कहना है कि जब तक हम जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं करेंगे, देश का सर्वांगीण विकास मुमकिन नहीं। देश के हर इलाके में हर जगह पर तरक़्क़ी पहुंचे, लोगों को रोजगार मिले, अपराध पर नियंत्रण हो, गरीबी कुपोषण का खात्मा हो, इसके लिए हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर देश को चलना ही होगा।