Jewar Airport News: एयरपोर्ट से 30 सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी उड़ान, लेट होने पर लगेगा हर रोज 10 लाख का जुर्माना

0
15
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले देश के सबसे बड़े जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से 30 सितंबर 2024 तक हर हाल में उड़ान शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट के बनाने वाली कंपनी स्विस पर ऐसा न होने की स्थिति में रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अधिसूचना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस एयरपोर्ट को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू करने की कसरत शुरू हो गई है।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अनुबंध के अनुसार 1095 दिन यानी 30 सितंबर 2024 से पहले जेवर एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाना चाहिए। ऐसा ना होने की सूरत में निर्माण कंपनी पर रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

बता दें कि जेवर में बन रहा एयरपोर्ट क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट तथा एशिया और देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यह एयरपोर्ट ऊर्जा, प्रकाश और पानी के मामले में आत्मनिर्भर होगा। यह विश्व के आधुनिकत्तम एयरपोर्ट्स में से एक होगा।

दुनिया के चौथे सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का निर्माण ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट एजी की भारत में बने कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को वाईआईएपीएल दिसंबर तक डेवलपमेंट प्लान दे देगा। इस एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे बनाए जाएंगे, जिसमें एक रनवे एमआरओ ( मेंटेनेंस, रिपेयरिंग, ओवरहॉलिंग) का होगा।