रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत

0
14
यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायरिंग

रूस के पर्म शहर की यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह को एक अज्ञात बंदूकधारी ने अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत की खबर है। अधिकारियों के मुताबिक, हमले में 6 लोग घायल भी हुए हैं।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हमलावर से बचने के लिए वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया था। कई छात्र अपनी जान बचाने के लिए इमरात से नीचे कूद रहे थे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता और पुलिस ने कहा कि मास्को से लगभग 1,300 किलोमीटर (800 मील) पूर्व में स्थित पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में घटना के तुरंत बाद बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान संदिग्ध के घायल होने की भी खबर है।

स्थानीय मीडिया की तरफ से प्रसारित वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि छात्र जान बचाने के लिए इमारत की पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।

घटना के बाद रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया। इस घटना की जांच समिति ने जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने कहा कि बंदूकधारी की पहचान विश्वविद्यालय के एक छात्र के रूप में की गई है।

बता दें कि रूस में नागरिकों को बन्दूक रखने पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन शिकार, आत्मरक्षा या खेल प्रतियोगिता के लिए इसे खरीदा जा सकता है।