भारतीय रेल न्यूज़: धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों में ठंड का असर देखने को मिलने लगा है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस बीच बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दूसरे शहरों और राज्यों को जाने वाली 26 स्पेशल ट्रेनों को अगले 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है। कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 1 मार्च तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ का आंशिक समापन किया गया है।
रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार 26 ट्रेनों को पूर्णतया रद्द कर दिया गया है। 1 जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन और प्रारंभ की तैयारी है। 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली 02177 हावड़ा मथुरा का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। यह गाड़ी आगरा कैंट से मथुरा के बीच रद्द रहेगी।
6 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली 02178 मथुरा हावड़ा का आंशिक प्रारंभ आगरा कैंट से होगा। वहीं ग्वालियर बरौनी ग्वालियर स्पेशल, कामाख्या आनंद विहार कामाख्या, भागलपुर आनंद विहार भागलपुर के परिचालन के दिनों में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। यात्री इन ट्रेनों की समय सारणी जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर एनटीईएस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ट्रेनें रहेंगे रद्द
01106 झांसी कोलकाता, 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
01105 कोलकाता झांसी, 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
05483 अलीपुरद्वार दिल्ली, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
05484 दिल्ली अलीपुर द्वार, 3 दिसंबर से 2 मार्च तक
05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़, 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ , 4 दिसंबर से 3 मार्च तक
05624 कामाख्या भगत की कोठी, 3 दिसंबर से 25 मार्च तक
05623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, 7 दिसंबर से 1 मार्च तक
05903 डिब्रूगढ चंडीगढ़ छ: दिसंबर से 28 फरवरी तक
05904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ आठ दिसंबर से दो मार्च
05933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर सात दिसंबर से 22 फरवरी
05934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया 10 दिसंबर से 25 फरवरी
02529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक दिसंबर से 28 फरवरी
02530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक दिसंबर से 28 फरवरी
05162 बनारस मुजफ्फरपुर एक दिसंबर से 28 फरवरी
05161 मुजफ्फरपुर बनारस एक दिसंबर से 28 फरवरी
04004 नई दिल्ली मालदा चार दिसंबर से 27 फरवरी
04003 मालदा नई दिल्ली चार दिसंबर से एक मार्च
02988 अजमेर सियालदह एक दिसंबर से एक मार्च
02987 सियालदह अजमेर दो दिसंबर से एक मार्च
02325 कोलकाता नांगलडैम दो दिसंबर से 24 फरवरी
02326 नांगलडैम कोलकाता चार दिसंबर से 26 फरवरी
02357 कोलकाता अमृतसर 30 नवंबर से 26 फरवरी
02358 अमृतसर कोलकाता दो दिसंबर से 28 फरवरी
03429 मालदा टाउन आनंद विहार तीन दिसंबर से 25 फरवरी
03430 आनंद विहार मालदा टाउन चार दिसंबर से 26 फरवरी