नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बिजली विभाग ने धरनास्थल पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी थी। किसान आंदोलन को खत्म कराने की कोशिशों के दौरान टेंट हटा दिये गए और पानी की सप्लाई भी काट दी गई थी। हालांकि किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलन खत्म करने इंकार कर दिया।
किसानों ने बिजली की समस्या से निपटने के लिए अब टेंट के छत पर सोलर पैनल लगाना शुरू कर दिया है। किसानों की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है कि यह मामला अब इतनी जल्दी शांत होने वाला नहीं है। राकेश टिकैत कई बार कह चुके हैं कि वो आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे।
गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद फिर से किसानों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसा लग रहा था कि 26 जनवरी के बाद आंदोलन लगभग खत्म हो गया है, लेकिन गुरुवार शाम को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पलट गया।
राकेश टिकैत के अपील के बाद किसानों का फिर से धरनास्थलों पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के समर्थक किसानों की भीड़ में बढ़ोतरी होने लगी है। यूपी के कई जिलों से किसान धीरे-धीरे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने लगे हैं।
मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में किसान गाजीपुर में आंदोलन को समर्थन देने के लिए जमा हो रहे हैं। बता दें कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू पिछले साल 28 नवंबर से यहां पर धरने पर बैठे हैं।