ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे किसान, दिल्ली पुलिस के लिए बन सकते हैं मुसीबत

0
35
ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे किसान

नई दिल्ली। किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर निकाला जाएगा। इसको लेकर किसानों ने तैयारी शरू कर दी है। पंजाब से कई समर्थक ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं।

बता दें कि ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। लेकिन कोर्ट ने इसे पुलिस का मामला बताकर दिल्ली पुलिस को हालात से निपटने के लिए कहा। कोर्ट ने सीधे तौर पर ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक ट्रैक्टर मार्च के लिए किसानों को इजाजत नहीं दी है। किसी भी टकराव की संभावना को देखते हुए किसानों ने ट्रैक्टरों को फाइबर शीट से कवर कर दिया है, ताकि दिल्ली पुलिस के आंसू गैस और वाटर कैनन से बचा जा सके।

पुलिस की बैरिकेट से निपटने के लिए ट्रैक्टर में भारी लोहे का रॉड भी लगाया जा रहा है। एक किसान के मुताबिक, उनके साथ 500 ट्रैक्टर एक साथ दिल्ली की तरफ आ रहे हैं। वे 26 जनवरी से पहले दिल्ली पहुंच जाएंगे।

पुलिस की तरह ही किसानों ने भी पुलिस की किसी भी संभावित कार्रवाई से बचने के लिए सिंघु बॉर्डर पर पंजाब से ट्रैक्टरों के साथ-साथ जेसीबी और फसल काटने वाली मशीनें लाना शुरू कर दिया है।

किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर टैक्टर मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं। किसान नेता सतनाम सिंह ने कहा कि हमें परेड की मंजूरी मिले ना मिले लेकिन हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है, तब तक हम वापस नहीं जाएंगे।