किसान आंदोलन: KMP Expressway पर किसानों का चक्का जाम, टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान

0
143
किसानों का चक्का जाम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक KMP Expressway (कुंडली-मानेसर-पलवल) को जाम कर दिया है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) को 100 दिन हो गए हैं।

बता दें कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंचकर एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से किसान क्रमश: डासना और बहादुरगढ़ टोल प्लाजा को ब्लॉक किया है। शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम-मानेसर को जाने वाले केएमपी एक्सप्रेस वे को ब्लॉक करेंगे।

टोल फ्री कराएंगे किसान

किसानों की योजना है कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वाहनों को टोल फ्री रास्ता दिया जाए। किसानों ने यह भी कहा है कि बॉर्डर के सभी नजदीकी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा, ‘ये टोल प्लाजा शांतिपूर्ण तरीके से अवरुद्ध किए जाएंगे। इनसे राहगीरों को परेशानी नहीं होगी।’

उन्होंने कहा कि हम राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। उन्हें कृषि कानूनों (Farm Law) के बारे में हमारे मुद्दों से भी अवगत कराया जाएगा। आपातकालीन वाहनों को बिल्कुल भी नहीं रोका जाएगा, चाहे वह एम्बुलेंस हो या फायर ब्रिगेड या विदेशी पर्यटकों की गाड़ी हो। सैन्य वाहनों को भी इस दौरान नहीं रोका जाएगा।

बता दें कि नए कृषि कानूनों को रद्द कराने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का 26 नवंबर से प्रदर्शन जारी है। मांगें पूरी होने तक घर न लौटने के फैसले पर अड़े हुए हैं। सरकार से किसान संगठन के नेताओं की कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकल पाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में खुद कह चुके हैं कि MSP था, है और रहेगा फिर भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। किसान और सरकार के बीच अब तक 11 दौर की वार्ता असफल हो चुकी है।