छत्तीसगढ़ में शुरू हुई ओबीसी की गिनती, आरक्षण कोटा बढ़ाने पर कोर्ट ने दिया था आदेश

0
20
छत्तीसगढ़ में ओबीसी

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) की गणना के लिए बुधवार को सर्वे का कार्य शुरू हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की जनसंख्या में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डेटा कमीशन के मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया।

इस मौके पर बघेल ने कहा कि समाज के हर वंचित तबके तक न्याय पहुंचाना और सभी वर्गों के लिए हर तरह के अवसरों की समानता निर्मित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर 4 सितंबर 2019 को एक अध्यादेश जारी करके अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन के इस निर्णय को कुछ लोगों ने अदालत में चुनौती दी। जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के निर्णय के क्रियान्वयन पर स्थगन देते हुए राज्य शासन को ‘क्वाइंटिफिएबल डेटा’ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उच्च न्यायलय के आदेश का पालन करते हुए क्वाइंटिफिएबल डेटा कमीशन का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आयोग अपने काम को सुव्यवस्थित ओर स्टीक तरीके से पूरा कर सके इसके लिए सरकार ने पोर्टल और ऐप का निर्माण किया है। यह मोबाइल ऐप आयोग के साथ-साथ आवेदकों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि इससे एक पारदर्शी व्यवस्था के साथ पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की गणना हो सकेगी।