नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हो रही है। लगातार तीसरे दिन भी एक लाख ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को देश में 1.31 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 780 मरीजों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को 1.26 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 1.15 लाख से ज्यादा दर्ज की गई थी।
बीते 24 घंटे में 61,899 मरीज ही कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 780 मरीजों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,79,608 पर पहुंच गई है। भारत में कोरोना से मृत हुए लोगों को संख्या 1,67,642 हो गई है।
मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस से 802 मरीजों की मौत हुई थी।
हालांकि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड जांच भी तेजी से की जा रही है। आईसीएमआर के मुताबिक, 7 अप्रैल तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।