देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, रिकॉर्ड दर पर रिकवरी रेट

0
111
कोरोना महामारी वायरस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 143 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,92,746 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,55,550 तक पहुंच गई है।

शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,36,571 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि देश में कोरोना बीमारी से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।

देश में कोरोना से अबतक 1,06,00,625 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है।