देश में मौत का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटों में 1,206 की गई जान, मिले 42,766 नए मामले

0
18
कोरोना वायरस महामारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा पिछले दिनों 1000 से कम दर्ज किया जा रहा था लेकिन आज एक बार फिर 1206 नई मौतें हुई हैं और 42,766 नए मामले मिले हैं। अब तक भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,07,95,716 हो गया है।

दूसरी तरफ देश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 4,07,145 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण से अब तक कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,99,33,538 है जिसमें से 45,254 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं।

देश भर में अभी 4,55,033 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शुक्रवार तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जात गए जिसमें से केवल कल 19,55,225 सैंपल की टेस्टिंग हुई।

देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ खास राहत नहीं दिखाई दे रही है। बीते दिनों इसको लेकर प्रधानमंत्री ने भी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि एक छोटी सी गलती हमपर बहुत भारी पड़ सकती है।

मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी से देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 37,21,96,268 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 30,55,802 लोगों को पिछले 24 घंटों के दौरान वैक्सीन की खुराक दी गई।