मुंबई। महाराष्ट्र में अप्रत्याशित तरीके कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि हो रही है। इसके कारण राज्य में स्वास्थ्य सुविधाों की भारी कमी हो गई है। यहां पर कोरोना नियंत्रण से बाहर हो गया है। स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं से लेकर जीवनदायिणी ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी कमी हो गई है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से बात करूंगा कि वह हमें आसपास के राज्यों से चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में भारतीय वायुसेना की सहायता प्रदान करने का अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि हम कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं जो कल शाम 8 बजे से लागू होंगे। कल से पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जाएगी। मैं इसे लॉकडाउन नहीं कहूंगा।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 दिन तक केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। बिना जरूरत कहीं भी आना-जाना बंद रहेगा। पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी। बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी। लोकल और अन्य बसें चलती रहेंगी। ऑटो-टैक्सी की सेवाएं भी जारी रहेंगी। बैंक के कामकाज जारी रहेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘राशन की दुकानों से 3 किलो गेहूं, 3 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा। कार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा। 12 लाख मजदूरों को 1500-1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।’
उन्होंने कहा कि रिक्शेवालों को भी 1500 रुपये की मदद की जाएगी। इसके अलावा आदिवासियों को भी 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमने 3 हजार 3 सौ करोड़ रुपये सिर्फ कोविड संबंधी सुविधाओं के लिए अलग रखे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए दैनिक मामले 57 हजार से अधिक पहुंच गए हैं। यहां पर कोरोना पॉजिटिवीटी रेट 24 फीसदी तक पहुंच चुकी है।