आखिरकार कांग्रेस को सितंबर 2022 तक मिल जाएगा निर्वाचित अध्यक्ष

0
19
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं की चारों तरफ से आ रही संगठनात्मक चुनाव कराने की मांग पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया है कि अगले साल 20 सितम्बर तक पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पांच घंटे से अधिक समय तक चली कार्यसमिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया अगले साल 21 अगस्त से 20 सितम्बर के बीच पूरी कर ली जाएगी। साथ ही पार्टी में प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, कोषाध्यक्षों तथा प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव 20 अगस्त पूरे करा दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं को जागृत करने का काम किया जाएगा। पार्टी के सदस्य अनुशासित रहें और नयी ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम करें इसके लिए सभी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कांग्रेस के इन नेताओं ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया एक तरह आगामी एक नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। संगठन चुनाव के लिए सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने एक नवंबर से पांच रुपए के भुगतान के साथ शुरू कर दी जाएगी और यह प्रक्रिया अगले साल 31 मार्च तक चलेगी।

जिला कांग्रेस समितियां पांच रुपए का भुगतान कर संगठन के चुनाव के लिए नामांकन करनेवाले सदस्यों की सूची 15 अप्रैल तक प्रकाशित कर देगी।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक समितियों, प्राथमिक सदस्यों की कार्यकारिणी, ब्लाक समिति, ब्लाक समिति के अध्यक्षों, कार्यकारिणी तथा ब्लाक समिति से प्रदेश समिति के लिए एक सदस्य के चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से 31 मई तक चलेगी। अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव एक जून से 20 जून तक पूरी की जाएगी।