पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी ने राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है। आपको बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर राजनीतिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी है।
आपको बताते चलें कि राहुल गांधी आज 51 साल के हो चुके हैं। पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका जन्मदिन हर साल की भांति इस बार भी मना रहे हैं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के साथ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने राहुल गांधी को जन्मदिन बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में देश राजनीतिक परिवर्तन का गवाह बनेगा।
Best Wishes to Sri @RahulGandhi ji on his birthday #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/JrAIggpRjs
— Renuka Chowdhury (@renukacongress) June 19, 2021
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने इस बात को दोहराया कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में राहुल गांधी देश के लिए बेहतर विकल्प हैं और इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी फिर से देश में नये राजनीतिक आयाम स्थापित करेगी।
राहुल गांधी के 51वें जन्मदिन के अवसर पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व मंगलमय शुभकामनाएंl ईश्वर से आपके स्वस्थ, सफल एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि मेरे प्यारे भाई राहुल गांधी को जन्मदिन मुबारक, भारत को हर पहलू से समतामूलक बनाने के लिए उनके निस्वार्थ, अथक कार्य की प्रशंसा करने में दूसरों के साथ शामिल होता हूं। कांग्रेस पार्टी की नीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय रही है।
Wishing my beloved brother @RahulGandhi on his birthday and I join others in praising his selfless, untiring work to establish an egalitarian India in every aspect. His commitment to the ethos of the Congress Party has been exemplary. pic.twitter.com/nvjMkbYDVP
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 19, 2021
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘राहुल जी एक सच्चे नेता हैं जो सच्चाई, ईमानदारी, करुणा और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करते हैं। वह ऐसे नेता हैं जिनके लक्ष्य से ज्यादा सही रास्ते का होना महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई।’