2022 विधानसभा चुनाव सर्वे में फिर से बीजेपी अव्वल, यूपी में बनाएगी सरकार

0
20
अमित शाह नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी BJP को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी फिर से सरकार बना सकती है। हालांकि पंजाब को लेकर त्रिशंकु विधानसभा होने की बात कही गई है जो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

UP में योगी आदित्यनाथ की अगुआई में BJP का वोट शेयर सबसे ज्यादा 41% रह सकता है। वहीं समाजवादी पार्टी 32% वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। बसपा को 15%, कांग्रेस को 6% और इतना ही वोट शेयर बाकी पार्टियों को मिलने का अनुमान लगाया गया है।

सीटों के हिसाब से बात करें तो BJP को 403 में से 241 से 249 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं समाजवादी पार्टी को 130-138 सीटें जा सकती हैं। वहीं बसपा 15 से 19 और कांग्रेस 3 से 7 सीटों पर सिमट सकती हैं।

एबीपी-सी सर्वे में यह बात सामने आया है कि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है। बताया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। 117 विधानसभा सीटों में से 49 से 55 सीटें आप के खाते में जा सकती हैं। कांग्रेस 30 से 47 सीटें जीत सकती है और अकाली दल को 17 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।

उत्तराखंड में बीजेपी फिर से आएगी

सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बना सकती है। बीजेपी को यहां पर 45 फीसदी वोट मिलने के संकेत हैं। कांग्रेस को 34 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 14 फीसदी और अन्य दलों को 6 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।

यहां पर बीजेपी को 70 में से 42-46 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 21-25, आप पार्टी को 0-4 और अन्य दलों को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है। पूर्वी राज्य मणिपुर में बीजेपी को 60 में से 21-25 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है।