विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

0
110
बीजेपी उम्मीदवार लिस्ट

नई दिल्ली। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में केरल से चार उम्मीदवार, तमिलनाडु से तीन और असम से एक उम्मीदवार का नाम शामिल हैं।

इसके अलावा BJP ने पुडुचेरी की 9 विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। भाजपा ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया है।

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पार्टी असम में बड़ी जीत दर्ज कराएगी। 126 विधानसभा सीटों वाले असम में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है। असम में तीन चरणों चुनाव संपन्न होंगे जबकि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम एवं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव मार्च के अंतिम में शुरू होकर अप्रैल तक चलेगा और वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी।

कहां से किसे मिली उम्मीदवारी

पार्टी ने वी सामीनाथन (V. Saminathan) को लॉजपेट  (Lawspet) से,  ए नमस्सिवायम (A. Namassivayam) को मन्नडीपेट  (Mannadipet) से, जे श्रवण कुमार (J. Saravana Kumar) को ऑस्सिडू  (Oussidu) से,  जॉन कुमार (John Kumar) को कामराज नगर (Kamaraj Nagar) से, पीएमएल कल्याणसुंदरम (P.M.L. Kalyanasundaram) को कालापेट  (Kalapet) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं विविलियन रिचर्डस जॉन कुमार (Vivilian Richards Johnkumar) नेल्लीथोप (Nellithope) से, एंबलम आर सेल्वम (Embalam R. Selvam) को मानावेली (Manavely) से, जीएनएस राजशेखरन (G.N.S. Rajasekaran) को तिरुनल्लार  (Thirunallar) और वीएमसीएस मनोहरण (V.M.C.S. Manoharen) को नेरावी टीआर पट्टीनम  (Neravy TR Pattinam) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।