इंग्लैंड दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग

0
19
विकेटकीपर बीजे वाटलिंग

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग इंग्लैंड दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इस बात की जानकारी दी।

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा। इंग्लैंड दौरे में न्यूजीलैंड की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वो 18 जून को साउथैम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

35 वर्षीय, वाटलिंग ने वर्ष 2009 में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने खुद को विश्वस्तरीय कीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थापित करने और अब तक खेले गए अपने 73 टेस्ट मैचों में कई रिकॉर्ड बनाये।

वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलना खासकर टेस्ट बैगी में उतरना मरे लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा,”टेस्ट क्रिकेट वाकई इस खेल का सबसे अहम हिस्सा है और टीम के साथ सफेद कपड़े में मैदान पर उतरना हर पल मेरे लिए बेहद ही खास रहा। पांच दिनों के बाद टीम के साथ बीयर के साथ सिटिंग रुम में बैठना, मुझे सबसे ज्यादा मिस करूंगा। मैंने कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेला और काफी अच्छे दोस्त बनाए। मुझे कई खिलाड़ियों के काफी मदद भी मिली जिसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं।”

वाटलिंग ने अपने करियर में अभी तक 249 कैच लपके हैं, इसमें से 10 उन्होंने बतौर फील्डर लिए थे। उनके नाम 8 स्टंपिंग भी हैं। 35 साल के वाटलिंग ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वाटलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 5 टी20 और 28 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं।