क्या पश्चिम बंगाल में अब वर्चुअल होगा चुनाव प्रचार? जानिए क्या कहा चुनाव आयोग ने?

0
27
वर्चुअल चुनाव प्रचार

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के लगातार विकराल रूप लेने के बीच चुनाव आयोग ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हो सकती है। यह बैठक 16 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव प्रचार को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक में इस विषय पर चर्चा किया जाएगा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रचार कैसे किया जा सकता है। बैठक में संक्रमण से कैसे बचा जाए, इस बात पर चर्चा होगी। ऐसी संभावना है कि बैठक में वर्चुअल चुनाव प्रचार पर भी चर्चा हो सकती है।

हालांकि वर्चुअल चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है। बता दें कि मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4817 नए मामले सामने आए थे। यह संख्या प्रतिदिन आने वाले नए केसों में सर्वाधिक है।

राज्य में मंगलवार को कुल मामले बढ़कर 6,24,224 हो गए। राज्य में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,434 पर पहुंच गई। कोलकाता में एक दिन में संक्रमण के 1,271 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 29,050 मरीज उपचाराधीन हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में चार चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। पहले चरण के लिए राज्य की 30 जिलों की विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को और चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डाले गए थे।