गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने शपथ ले ली। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम गांधीनगर में स्थित राजभवन में हुआ। राज्यपाल देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद रविवार को भूपेंद्र पटेल को बीजेपी की विधायक दल का नेता चुना गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की।
इससे पहले रविवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।
बता दें कि गुजरात में पाटीदार समुदाय धन-बल दोनों से बेहद ताकतवर है। बीजेपी के दो दशकों से जारी विजय अभियान में इस समुदाय की बड़ी भूमिका है। आनंदीबेन पटेल भी इसी समुदाय से आती हैं।
राज्य में पाटीदार समुदाय की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये राज्य की 70 से ज्यादा चुनावी सीटों का रुख बदल सकते हैं।