आजादी अमृत महोत्सव: पीएम मोदी ने लॉन्च की वेबसाइट, बोले- हमारे देश में नमक मतलब वफादारी

0
140

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की घोषणा की है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में अमृत महोत्सव की शुरुआत की।

इस मौके पर पीएम मोदी ने महोत्सव की वेबसाइट लॉन्च की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘1857 का स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी का विदेश से लौटना, लोकमान्य का पूर्ण स्वराज्य का आह्वान, नेता जी का आजाद हिंद फौज का नारा दिल्ली चलो कोई नहीं भूल सकता।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे कितने ही सेनानी हैं जिनके प्रति देश हर रोज कृतज्ञता व्यक्त करता है। अंग्रेजों के सामने गर्जना करने वाली रानी लक्ष्मी बाई हो, पंडित नेहरू हों, सरदार पटेल हों, ऐसे अनगिनत जननायक आजादी के आंदोलन के पथ प्रदर्शक रहे।’

नमक मतलब वफादारी – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका जाता। हमारे यहां नमक का मतलब है ईमानदारी, विश्वास और वफादारी। हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे यहां श्रम और समानता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह उस समय भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक था। अंग्रेजों ने भारत की इस आत्मनिर्भरता पर भी चोट की। गांधी ने देश के पुराने दर्द को समझा। जन-जन से जुड़ी उस नब्ज को पकड़ा और देखते ही देखते यह संग्राम हर एक भारतीय का संकल्प बन गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘Freedom Struggle, Ideas at 75, Achievements at 75, Actions at 75 और Resolves at 75…ये पांचों स्तम्भ आजादी की लड़ाई के साथ-साथ आजाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।’