जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना कठुआ जिले के रंजीत सागर डैम के पास हुई। घटना के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम को बचाव और खोज के लिए लगाया गया। अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को चलाने वाले दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं। वेपन सिस्टम वाले हेलीकॉप्टर ने पंजाब के पठानकोट से उड़ान भरी थी। हालांकि, सामान्य गश्ती के दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
बचाव टीमें मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ-साथ खोजबीन करने के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है। हालांकि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, यह पता नहीं लग पाया है।