नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार को दो बार स्थगित करना पड़ा था। विपक्ष लगातार राज्यसभा में किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
विपक्ष का कहना है कि किसान आंदोलन एक राष्ट्रीय मुद्दा है। इस पर सदन के सारे कामकाज को स्थगित करके चर्चा होनी चाहिए। इस पर सदन के सभापति वैंकेया नायडू ने कहा कि कल इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसलिए सदस्यों को इसे बार-बार नहीं उठाना चाहिए।
इससे पूर्व किसान आंदोलन पर चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। इसके बाद विपक्ष फिर से सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदन में आ गए और हंगामा करने लगे। सभापति ने इसपर कहा कि सदस्य इस मामले पर पहले ही वाकआउट कर गए थे, इसलिए प्रश्नकाल के दौरान सदन को अव्यवस्थित नहीं करना चाहिए।
सभापति ने सभी सदस्यों से सदन की कार्रवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने का अनुरोध किया। सभापति ने कहा कि कल सदन में इस मुद्दे को उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पिछले 2 महीनों से लगातार जारी है। 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का भी आयोजन किया गया। रैली में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा हुई थी। पुलिस ने मामले में कई लोगों और नेताओं के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया और यह लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर जारी है।