नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 1 फरवरी को बजट पेश किया। बजट में शराब इंफ्रा सेस को 100 फीसदी कर दिया गया है। यह कल से ही लागू हो जाएगा। सरकार ने यह सेस सभी पेय पदार्थों पर लगाया है।
वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बजट में हमने इस बात का ध्यान रखा है कि ग्राहकों पर अधिक भार न पड़े। वित्तमंत्री ने कहा कि एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस 2 फरवरी 2021 से लागू हो जाएगा। यानी रात 12 बजे के बाद शराब महंगी हो जाएगी। एग्री इंफ्रा सेस गोल्ड और सिल्वर पर 2.5 फीसदी लगाया गया है।
क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता
– वाहनों के कुल कल-पुर्जों, सौर सेसणों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है।
– सीमा शुल्क में पहले से मौजूद 400 छूटों पर भी सरकार गहन विचार करेगी।
– डिजिटल तरीके से अपना करोबार करने वाली कंपनियों के लिए कर ऑडिट छूट की सीमा दोगुना की गई है। अब यह 10 करोड़ रुपये हो गया है।
– सस्ते मकान के लिए ब्याज भुगतान पर 1.5 लाख रुपए की छूट एक साल के लिए बढ़ा।
– विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों, प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते मकान के लिए कर छूट दिया गया।
– सोने और चांदी की मिश्र धातु पर सेस 2.5 प्रतिशत, सेब पर 35 प्रतिशत लगाया गया।
– बजट में काबुली चना पर 30 प्रतिशत, मटर पर 10 प्रतिशत, बंगाल चना पर 50 प्रतिशत, मसूर पर 20 प्रतिशत, कपास पर 5 प्रतिशत पर कृषि बुनियादी ढांचा सेस लगाया गया।
– पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का सेस लगाया गया।
– नया कृषि बुनियादी ढांचा विकास सेस दो फरवरी से लागू हो जाएगा।
– 1 आयकर मामलों को दोबारा से खोलने के लिये समयसीमा आधा कर 3 साल किया गया। गंभीर धोखाधड़ी मामलों में यह 10 साल है।