इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- पूरा विश्वास है कि भारत सुरक्षा सुनिश्चित करेगा

0
42
Israeli PM Netanyahu said - confident that India will ensure security

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दिया है। बेंजामिन ने भरोसा जताते हुए कहा कि पूर्व विश्वास है कि भारत में रह रहे इजरायल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था। विस्फोट के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजराइली समकक्ष मीर बेन शब्बात से बात की।

अधिकारियों ने बताया कि नेतन्याहू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा दिया जाए कि इजराइल को पूर्ण विश्वास है कि भारतीय अधिकारी घटना की गहन जांच करेंगे और वहां रह रहे इजराइलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इजरायली राजनयिकों और दूतावास को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारत ने घटना को काफी गंभीरता से लिया है। इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट के बारे में अभी अभी इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अशकेनजी से बात की। हम इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्हें दूतावास और इजराइली राजनयिकों को पूरी सुरक्षा देने के लिए आश्वस्त किया।’

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर कुछ देर पहले एक विस्फोट हुआ। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इजराइल के सभी राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित और सकुशल हैं।