नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को भी सिंघु बॉर्डर पर हंगामा हुआ। शुक्रवार को हुए हमले में के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए लोगों में 22 साल का वह युवक भी है जिसने पुलिस पर तलवार से हमला किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिंघु बॉर्डर शुक्रवार को हुई घटना के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
खबरों के मुताबिक, एसएचओ अलीपुर इंस्पेक्टर प्रदीप किसानों को पथराव रोकने के लिए शांत कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक ने उनपर तलवार से हमला कर दिया। हमले में प्रदीप सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए।
इस मामले में अलीपुर थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम रणजीत सिंह है। वह पंजाब के जिला नता शेहर का रहने वाला है। उसकी उम्र 22 साल है।