भारत बंद के दौरान एक किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत, पुलिस ने बताया- हार्ट अटैक से गई जान

0
18
दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत

दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारत बंद के दौरान स्थिति बेहद खराब है। पुलिस ने दिल्ली में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारियाँ की है। पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है। सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने दो-तीन स्तर की बैरिकेडिंग की है।

भारत बंद को किसानों के अलावा कई राजनीति दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।

इस दौरान दिल्ली से सटी सीमाओं जैसे-गाजीपुर, सिंघु, शंभू बार्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर रोड जाम किया गया है। इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। इसके अलावा कई राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

सिंघु बार्डर पर एक की मौत

किसानों के भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

दूसरी तरफ गाजीपुर सीमा पर कुछ आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी को उनके विरोध स्थल से जाने के लिए कहा। वह उनके साथ शामिल होने आए थे।

इसके बाद भाकियू के नेता प्रवीण मलिक ने कहा है कि हमने उनसे कहा कि हम उन्हें बंद के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं लेकिन हमारा एक गैर-राजनीतिक विरोध और मंच है। हमने पहले घोषणा की थी कि हम अपने मंच पर राजनीतिक दलों को अनुमति नहीं देंगे। इसलिए हमने उनसे अनुरोध किया कि वे हमारी साइट से थोड़ी दूर पर विरोध करें। हम विरोध नहीं कर रहे।