विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैक्सीन पर 29 सितंबर को जारी किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन अक्टूबर महीने में Covaxin को मंजूरी देने पर अंतिम फैसला करेगा।
बता दें कि 5 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन का वैक्सीन पर बना वैज्ञानिकों का एक्सपर्ट ग्रुप Strategic Advisory Group Of Experts Covaxin को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा और Covaxin को मंजूरी देने पर अपना फैसला सुनाएगा।
बता दें कि SAGE की ये बैठक Covaxin को अंतिम मंजूरी देने के लिए ही होगी। ये मीटिंग डेढ़ घंटे तक चलेगी। भारतीय समय के अनुसार, SAGE की Covaxin को WHO की मंजूरी देने पर बैठक 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। बैठक में SAGE के वैज्ञानिक और भारत बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
WHO करेगा अंतिम फैसला
गौरतलब है कि बैठक में कोवैक्सीन के भारत में हुए ट्रायल के डेटा के आधार पर उसके सुरक्षित और प्रभावी होने पर चर्चा होगी। जिसके बाद कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर कोई अंतिम फैसला विश्व स्वास्थ संगठन करेगा।