लखनऊ। योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक, फरवरी के पहले हफ्ते में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। आखिरी फेरबदल में योगी मंत्रीमंडल में करीब आधा दर्जन नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से इस बात को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसी मुलाकात में मंत्रिमंडल में जो चेहरे शामिल होने वाले हैं उनपर अंतिम मुहर लग सकती है।
सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ सकता है। मंत्रीमंडल विस्तार में जातीय समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
इन चेहरों को मिल सकती है जगह
कहा जा रहा है कि पूर्व आईएएस एके शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है। शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। हालांकि अन्य चेहरों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।



















