केबीसी-13 में इस रेल कर्मचारी को जाना पड़ गया महंगा, चुकानी होगी तीन साल तक इसकी कीमत

0
15
देशबंधु पांडे केबीसी

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) में जाना एक रेल कर्मचारी को महंगा पड़ गया। बता दें कि केबीसी शो टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो है। इसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं।

केबीसी -13 में कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक देशबंधु पांडे भी केबीसी शो का हिस्सा बने, लेकिन उन्हें शो में जाना महंगा पड़ गया। शो में जाने की वजह से रेलवे विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।

अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंचने वाले रेल कर्मचारी देशबंधु पांडे को रेलवे प्रशासन ने चार्जशीट थमा दी है। साथ ही तीन साल तक पांडे जी का वेतन में नहीं बढ़ाया जाएगा। रेलवे प्रशासन की कार्रवाई का कर्मचारी संगठन ने विरोध किया है।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव अब्दुल खालिद का कहना है कि देशबंधु पांडे के साथ गलत किया जा रहा है। मजदूर संगठन ने रेलवे से मांग की है कि देशबंधु का वेतन वृद्धि न रोकी जाए।

बता दें कि केबीसी में रेलवे कर्मचारी देशबंधु पांडे का चयन हो गया था। उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए मुंबई बुलाया गया था। लेकिन अप्लीकेशन देने के बाद भी अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी नहीं ग्रांट की। जिसके बाद पांडे जी शो में हिस्सा लेने के लिए बिना छुट्टी ही चले गए।

केबीसी में देशबंधु पांडे ने 3 लाख 20 हजार रुपये जीते। लेकिन अब देशबंधु के लिए केबीसी में जाना महंगा पड़ गया है। पांडे और उनका परिवार चार्जशीट को लेकर डरे हुए हैं।

रेलवे कर्मचारी देशबंधु पांडे के मुंबई से लौटने के बाद 18 अगस्त को चार्जशीट थमा दी गई और 3 साल के इंक्रीमेंट पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए। देशबंधु के लिए केबीसी में भाग लेना नुकसानदायक रहा। फिलहाल परिवार के साथ देशबंधु टेंशन में हैं।