पाकिस्तान के सिंध में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रोनों की आपसी टक्कर में करीब 30 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह हादसा मिल्लत एक्स्प्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच हुआ है। जियो न्यूज के मुताबिक मिल्लत एक्स्प्रेस कराची से सरगोधा की जानिब जा रही थी और सर सैय्यद एक्सप्रेस पंजाब से कराची जा रही थी।
इसी दौरान बीच रास्ते में मिल्लत एक्स्प्रेस की बोगियां डहारकी के करीब पटड़ी से उतर गईं जबकि इस दौरान आने वाली सर सैय्यद एक्स्प्रेस रेल बोगियों से टकरा गई है। हादसे की जानकारी मिलतने के कुछ ही घंटों बाद इलाके में राहती काम शुरू हो गया।
इस भीषण रेल हादसे के बाद घोटकी, ओबारो और मीरपुर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। घोटकी के डेप्युटी कमिश्नर उस्मान अब्दुल्ला ने बताया कि कम से 30 लोग मारे गए हैं और 50 अन्य घायल हो गए हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि 13 से 14 बोगियां पहली हैं। इनमें से 6-8 पूरी तरह से नष्ट हो गई है। अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं।