नई दिल्ली। एक तरफ विपक्ष बजट सत्र पर सरकार को घेरने की तैयारी में है दूसरी तरफ सरकार भी जवाब देने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी रणनीति को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के घर पर बीजेपी के दिग्गज जुटे।
राजनाथ सिंह के घर पर आला नेताओं की बैठक हुई। बैठक में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi), राज्यसभा में बीजेपी के नेता थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) समेत कई मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।
माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई। 29 जनवरी को संसद का बजट सत्र आरंभ होने वाला है। 30 जनवरी को केंद्र सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग वर्चुअल होगी। 1 फरवरी को संसद में बजट भी पेश किया जाएगा।
विपक्ष जिन मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है, उनमें किसान आंदोलन, भारत-चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। कांग्रेस कई बार यह आरोप लगा चुकी है कि मोदी सरकार में चीन की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है, लेकिन सरकार की तरफ से उसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।