नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को टीका लग सकता है। दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। हाल ही में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि पहले फेज के तहत देश में अभी 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। पहला फेज खत्म होने के बाद दूसरे फेज की वैक्सीनेशन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। दूसरे फेज में 50 से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। ऐसे में लगभग सभी सांसद और विधायक समेत देश के सभी वीवीआईपी को वैक्सीन लगाया जाएगा, जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है।
दूसरे फेज में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा। हालांकि दूसरे फेज को लेकर तारीख नहीं बताया गया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर कहा है कि किस सेशन में कौन सी वैक्सीन दी जाएगी, यह पूरी तरह राज्य सरकार पर निर्भर है।
भारत में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बने वैक्सीन में से दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है। दोनों वैक्सीन भारत में ही बने हैं। इसके अलावा नेसल वैक्सीन के ट्रायल को भी मंजूरी दी गई है।