नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति की भूमिका निभा रहे नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) का आभार व्यक्त किया है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर नर्स बहनों और स्वास्थ्य सहयोगियों का विनम्र अभिनंदन करता हूं। महामारी के इस दौर में आप रोगियों के उपचार में अग्रिम पंक्ति के योद्धा की भांति तत्पर रही हैं। आप सभी सुरक्षित रहें, यही कामना करता हूं। कृतज्ञ समाज आपके त्याग का सदैव सम्मान करता है।
इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मेहनती नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ कोविड-19 से लड़ने में सबसे आगे है। स्वस्थ भारत के प्रति उनके कर्तव्य, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है।