नई दिल्ली। जाने माने एक्टर राहुल वोहरा कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए। थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौहर (Arvind Gauhar) ने एक फेसबुक पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है। राहुल (Rahul Vohra) ने शनिवार को फेसबुक पर एक मैसेज करके लोगों से मदद की अपील की थी।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल (Rahul Vohra) की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। राहुल वोहरा उत्तराखंड के रहने वाले थे। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे।
वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में भी नजर आए थे। राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें की थीं।
एक्टर ने अपनी मौत से पहले एक मार्मिक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। तुम्हारा राहुल वोहरा (Rahul Vohra)।’ इसके बाद उन्होंने अपनी डिटेल शेयर की थी। अंत में एक्टर ने लिखा, ‘जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।’
अरविंद ने लिखा, ‘राहुल वोहरा (Rahul Vohra) नहीं रहा, मेरा टैलेंटेड कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी यदि उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे आयुष्मान द्वारका शिफ्ट किया गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे कातिल हैं।