नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को जानकारी दी है कि आगामी 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सामान्य लोगों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मास्क तो लगाना ही है, हाथ धोना ही है लेकिन जो वैक्सीन ले सकते हैं उन्हें ले लेना चाहिए। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी तक 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
24 घंटे में 40 से ज्यादा केस
भारत में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा केस कोरोना के सामने आए हैं। हालांकि बीते सोमवार से यह कम है। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आ रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र में सोमवार को 30 हजार से अधिक कोरोना के नए केस सामने आए थे।