टीएमसी ने जारी किया घोषणा पत्र, नए वादों के साथ गिनाई 10 साल की उपलब्धियाँ

0
35
टीएमसी का घोषणा पत्र

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को टीएमसी का चुनावी घोषणा-पत्र जारी कर दिया। इस दौरान ममता बनर्जी ने पिछले 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियाँ भी गिनाई। उन्होंने इस मौके पर कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश में नंबर वन है।

मेनिफेस्टो में ममता दीदी ने प्रत्येक वर्ग को छूने का प्रयास किया। हालांकि यह कितना सफल होगा यह तो वक्त ही बताएगा। प्रमुख चुनावी वादों की बात करें तो टीएमसी ने इस बार साल में 5 लाख रोजगार और राज्य के वंचितों को सलाना वित्तीय मदद की गारंटी देने की बात कही है।

अपने घोषणा पत्र को जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम 10 लाख MSME यूनिट बनाएंगे। आने वाले दिनों मे 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे। जिनकी आय कम है उनको 1000 रुपये मिलेंगे। इस सिलसिले में सवर्णों के लिये 500 और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को 1000 रुपये की मासिक राशि दी जाएगी।

इसके साथ-साथ छात्रों और युवाओं को भी ममता बनर्जी ने साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में राज्य में लोगों की कमाई दोगुनी हुई है। छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा। बंगाल के छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 लाख का कर्ज 10 % ब्याज दर पर दिया जाएगा ताकि वो अपने माता-पिता पर निर्भर न रहें।’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिये पहले जैसी स्कीम जारी रहेगी। लड़कियों के लिये स्कूल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 68 लाख किसानों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम विधवाओं के लिए 1000 रुपये की मदद करने का भरोसा दिलाते हैं।

टीएमसी का प्रमुख ऐलान

किसानों की सालाना आर्थिक मदद 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये की जाएगी। राज्य में 10 लाख MSME यूनिट लगाई जाएंगी। आवास योजना में घर बनाने के लिए मदद दी जाएगी।