कोलकाता: इमारत में आग लगने से 9 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

0
51
रेलवे इमारत में आग

कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कोयलाघाटा दफ्तर में सोमवार को भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में फायर ब्रिगेड के चार और आरपीएफ के एक जवान के साथ कोलकाता पुलिस के एक एएसआई और लिफ्ट मैन शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद देररात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है।राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा भी की है।

फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के अधिकारी सुजीत बोस ने मीडिया को बताया कि हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत होने की सूचना है। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कमल देव ने जानकारी दी है कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी है जिसमें पूर्वी रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे का क्षेत्रीय कार्यालय है।

घटना पर पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने कहा कि रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे, जो भी आवश्यक था उसके लिए प्रयास किए जा रहे थे। शायद किसी भी नक्शे को तुरंत उपलब्ध नहीं कराया गया था, हालांकि, रेलवे के कर्मचारी सदस्य इमारत के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए रेलवे की ओर से एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया गया है। अगर राज्य सरकार कोई जांच करवाती है तो हम उसमें मदद करेंगे।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में दुखद आग के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और 9 मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा संवेदना व्‍यक्‍त की है।

जानकारी के मुताबिक, आग करीब शाम के 6 बजकर 10 मिनट पर लगी। आग के बाद इमारत में अफरा-तफरी मच गई। इमारत को तुरंत ही खाली करा लिया गया। आग को ज्यादा फैलने और नुकसान को रोकने के लिए आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13 व 12वें तल्ले में में आग लगी। उक्त इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है। दमकल के 15 इंजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।