कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ा, केंद्र ने राज्यों को दी हिदायत, कहा- जाँच बढ़ाएं

0
132
कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जाँच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को इस बाबत पत्र लिखकर तत्काल आरटी-पीसीआर जाँच बढ़ाने को कहा है।

इसके साथ-साथ रैपिड एंटीजन जांच निगेटिव आने पर आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। राज्यों को सख्त हिदायत दी गई है कि इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। साथ ही संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6281, केरल में 4650, मध्य प्रदेश में 257, पंजाब में 352, जम्मू-कश्मीर में 68 और छत्तीसगढ़ में 263 सक्रिय मरीज बढ़े हैं।

देश का 74 फीसदी मरीज महाराष्ट्र और केरल में है। महाराष्ट्र के अकोला में संक्रमण दर 55 फीसदी दर्ज की गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

केंद्र ने राज्यों से इन बातों पर तत्काल अमल को कहा 

  • आरटी-पीसीआर जांच को बढ़ाया जाए ताकि जांच संख्या में सुधार हो।
  • चयनित जिलों में सख्त और व्यापक निगरानी के साथ कड़े नियंत्रण पर ध्यान दें।
  • जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद परीक्षण के माध्यम से क्लस्टर मामलों की निगरानी।
  • ज्यादा मृत्यु की सूचना देने वाले जिलों में नैदानिक प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करें।