भारत में कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

0
45
कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक 10 मिलियन से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पहले चरण में 6,352,713 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जबकि दूसरे चरण में यह आंकड़ा 873,940 तक पहुंच गया था और 20 फरवरी की शाम 6 बजे तक कुल 10,838,323 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 20 फरवरी तक कुल 3,611,670 लोगों का टीकाकरण किया गया है। भारत अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बाद इस मामले में तीसरे स्थान पर है।

बता दें कि भारत में कोरोना का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरु हुआ था। भारतीय ड्रग्स नियामक निकाय ने देश में दो टीकों के इस्तेमाल को फिलहाल मंजूरी दी है। पहली वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।