पटना। बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार को सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से हुआ। सिलेंडर फटने के बाद घर में भीषण आग लग गई।
आग में परिवार के 4 बच्चों की भी जलकर मौत हो गई। जबतक लोग संभलते देखते ही देखते परिवार आग की तेज लपटों में घिर गया। इस अग्निकांड में एक ही परिवार को 4 बच्चे और गृहस्वामी जिंदा जल गए। हादसे में घर के मुखिया की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है।
घर के मुखिया की पत्नी को इलाज के लिए किशनगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी की हालत नाजूक बताई जा रही है।
गोपालगंज में हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले गोपालगंज में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के बाद झोपड़ी में आग लग गई थी। आग से एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए थे। घटना में एक नवजात सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।