कोरोना वायरस के बाद देश के कई राज्यों में तेज बुखार का प्रकोप इन दिनों खूब फैल रहा है। एक महीने के अंदर उत्तर और पूर्वी भारत में 100 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यप्रदेश है। यहां पर तेज बुखार के कुल 3000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
तेज बुखार से मध्यप्रदेश में 6 संदिग्ध की मौत हुई है। इस रहस्यमयी बुखार का पहला मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सामने आया था। हालांकि सरकार ने कहा था कि यह डेंगू का मामला है। 6 सितंबर को बुखार से होने वाली मौतों के लिए डेंगू को ही कारण बताया गया।
पिछले दो सप्ताह में 1400 नए मामले
मध्यप्रदेश में पिछले 45 दिनों में 6 संदिग्ध व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। तेज बुखार के 3000 से ज्यादा मामले भी सामने आए हैं। इनमें से 1,400 मामले पिछले दो सप्ताह में सामने आए। यहां पर सबसे अधिक प्रभावित जिला मंदसौर है, जिसमें 886 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद जबलपुर में 436 मामले दर्ज किए गए।
तेज बुखार का मामला पश्चिम बंगाल भी पहुंचा
पिछले पांच दिनों में लगभग 1200 बच्चे बुखार और सांस की बीमारी से पश्चिम बंगाल में प्रभावित हैं। उत्तर बंगाल में कम से कम इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालांकि कहा कि यह पिछले वर्षों की तुलना में कम है।