यूपी की योगी सरकार का रविवार की शाम मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले हुए योगी मंत्रिमंडल विस्तार में सात विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पिछले महीने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में भी यूपी से सात लोगों को मंत्री बनाया गया था।
योगी सरकार में जिन चेहरों को मंत्री को बनाया गया है उनमें जितिन प्रसाद, संगीता बलवंत बिंद, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम, छत्रपाल गंगवार, दिनेश खटिक, संजय गौड़ शामिल हैं। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में एक ब्राह्मण, 6 ओबीसी और एक एससी तथा 1 एसटी विधायक को शामिल किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में योगी सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में ओबीसी समुदाय को ज्यादा भागीदारी देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि बीजेपी राज्य की 60 फीसदी से ज्यादा ओबीसी समुदाय को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में भी 6 ओबीसी या दलित सांसदों को मंत्रीपद दिया गया था। मोदी सरकार कैबिनेट में लखीमपुर खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा (ब्राह्मण) के अलावा, महाराज गंज के सांसद पंकज चौधरी (ओबीसी), अपना दल की अनुप्रिया पटेल(ओबोसी), आगरा से सांसद एसपी बघेल(एससी), भानु प्रताप वर्मा (एससी), मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर (एससी), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा(एससी) को मंत्री बनाया गया था।