शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को वैक्सीन लगाएं: मनसुख मंडाविया

0
22
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों से कहा है कि शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस महीने हर राज्य को अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाए।

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।

देश में फिर बढ़े कोरोना के केस

पिछले दो तीन दिनों से कोरोना के केस कम आ रहे थे। लेकिन बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 37 हजार, 593 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 648 लोगों की मौत भी हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत रही है। बुधवार सुबह देशभर में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 35 हजार, 758 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 22 हजार, 327 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 17 लाख, 54 हजार, 281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत दर्ज किया गया है।