अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अफागानिस्तान के ताजा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब यूएस अफगानिस्तान से हट रहा था तब जो बाइडेन ने कोई शर्त नहीं रखी, जिसकी वजह से खूंखार तालिबान ने वहां आतंक मचा रखा है।
ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से बाहर आने के लिए 31 अगस्त की तारीख मुकर्रर की थी। लेकिन अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह डील कुछ अलग होती और ज्यादा सफलतापूर्वक होता।
बता दें कि 2020 में यूएस ने दोहा में तालिबान के साथ डील की थी। उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे। हालांकि बाद में जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो तब भी उन्होंने तालिबान के साथ कोई शर्त नहीं रखी थी।
अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा है कि अगर मैं उस वक्त राष्ट्रपति होता तब दुनिया देखती कि किस तरह हम वहां से हटते यह शर्तों पर आधारित होता। ट्रंप ने दावा किया कि मैंने निजी तौर से तालिबान के शीर्ष नेताओं से बातचीत की थी, जहां उनलोगों ने इस बात को समझा था कि वो लोग जो अभी कर रहे हैं वो बर्दाश्त के लायक नहीं है। अगर मैं होता तो तालिबान के साथ समझौता कुछ अलग तरीके से हुआ होता। तालिबान भी इस बात को बेहतर तरीके से होता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी की घोषणा किए जाने के बाद से युद्धग्रस्त देश में हालात रोज खराब हो रहे हैं। शुक्रवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा करने का भी दावा किया है।