Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में हारी लवलीना लेकिन कांस्य पदक किया भारत के नाम

0
22
ओलंपिक में लवलीना की हार

Tokyo Olympics 2020 – टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत की शुरुआत शानदार रही। पहलवान रवि दहिया और दीपक पुनिया ने क्वार्टर फाइनर जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में फाइनल राउंड में जगह बनाई।

लवलीना को मिली सेमीफाइनल में हार

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लवलीना को महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा में) सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने 0-5 से हराया। हालांकि इस हार के बाद भी लवलीना को कांस्य पदक मिला है, क्योंकि वह कांस्य पदक पहले ही सुनिश्चित कर चुकी हैं।

रवि और पूनिया सेमीफाइनल में

दूसरी तरफ 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि ने 14-4 से बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव को हराया। सेमीफाइनल में रवि का मुकाबला कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव से होगा।

वहीं दीपक पूनिया ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 87 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक ने 3 अंकों की बढ़त के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में दीपक का मुकाबला यूएसए के डेविड मॉरिस टेलर से होगा।