तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

0
42
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को शनिवार सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। धर्मगुरु को रीजनल अस्पताल धर्मशाला में बनाये गए कोविड वैक्सीन सेंटर में कोरोना का टीका लगाया गया। हालांकि इससे पहले धर्मगुरु के स्टाफ की ओर से कोविड वैक्सीन उनके मैक्लोडगंज स्थित निवास पर ही लगाने का सरकार से अनुरोध किया गया था और सरकार ने इसकी इजाजत भी दे दी थी लेकिन धर्मगुरु ने अस्पताल पंहुचकर वैक्सीन की डोज ली।

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से फिर से सख्ती बरतने को कहा है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में आ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। कांगड़ा जिले के 58 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, सोलन जिले के नंदपुर की 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की पीजीआई में मौत हो गई है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 79 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 20, सिरमौर 25, ऊना 18, सोलन 10, मंडी तीन, हमीरपुर दो और शिमला में एक नया मामला आया है।

हिमाचल में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि कोरोना कभी जाते तो कभी आते दिख रहा है। कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हिमाचल की जनता को एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है।