India Australia Test Series – भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टीम में कई खिलाड़ी चोटिल थे, बावजूद इसके सभी खिलाड़ियों ने अपने जज्बे को झुकने नहीं दिया और निर्णायक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को धराशायी कर दिया।
इस जीत में मुख्य भूमिका ऋषभ पंत की रही। उन्होंने अंतिम और निर्णायक मैच में 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद पंत ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हम ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब रहे। पूरी टीम बेहद खुश है।
भारतीय टीम के हेड रवि शास्त्री भारतीय टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि मैं भावुक हो गया। आमतौर पर मेरी आंख में आंसू नहीं आते लेकिन मैं भावुक हो गया।
वहीं दूसरी तरफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में टीम इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी, लेकिन इसके पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए खिलाड़ियों में जडेजा में शामिल हैं। उन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान अंगूठे पर चोट लग गई थी। जडेजा को चोट से उबरने में कम-से-कम 6 हफ्तों का समय लगने की संभावना है।