कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। लेकिन इस सियासी बयानबाजी में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे बड़ा दंगाबाज कह दिया।
ममता बनर्जी यहीं नहीं रूकी। उन्होंने कहा कि बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं होगा। मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। गुंडे बंगाल पर शासन नहीं करेंगे। अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ पर कहा कि यह बंगाल की महिलाओं को अपमान है।
इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी vs टीएमसी
तृणमूल सांसद लगातार दो बार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज है। 2011 में तृणमूल ने 184 सीटें जीती थी। जबकि 2016 में 211 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। इस बार टीएमसी सबसे बड़ी लड़ाई भाजपा से है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिली थी। बीजेपी उसे विधानसभा चुनाव में भी दोहराने की उम्मीद कर रही है।