कोरोना के नए मामलों में मिली राहत, 24 घंटे में मिले 31 हजार नए केस, एक्टिव केस में भी कमी

0
20
भारत में कोरोना केस

कोरोना के नए मामलों में कभी बढ़ोतरी और कभी दिखाई दे रही है। बीते 5 दिनों में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे थे। लेकिन मंगलवार को इसमें बड़ी राहत मिली। मंगलवार को कोरोना के देशभर में 30,941 नए केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया।

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए केस का आंकड़ा फिर से 30 हजार के करीब आने से राहत की सांस मिली है। साथ ही देश में रिकवर होने वालों की संख्या भी 36,275 रही। देश में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है। देश का कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 97.53% है।

अब देश में कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत 1.13% ही रह गया है। एक्टिव केसों का आंकड़ा 3,70,640 है। हालांकि बीते 5 दिनों में नए केसों में तेजी के चलते साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है। यह अब 2.51% हो गया है, जो पहले 2 फीसदी से कम पर था।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.22 पर्सेंट है। देश में अबतक 64 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। नए केसों में कमी के साथ ही वैक्सीनेशन के चलते कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। पिछले दिनों भारत में कोरोना वैक्सीन एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए थे। जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत की तारीफ की थी।